MPESB Group 4 Recruitment 2025: एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 966 पदों पर वैकेंसी, जानें प्रक्रिय

Santosh Kumar | March 4, 2025 | 04:10 PM IST | 1 min read

इस भर्ती के लिए परीक्षा 3 मई को दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश परीक्षा मंडल (एमपीईएसबी) ने ग्रुप 4 असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in के जरिए 17 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

भर्ती में भाग लेने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 मई 2025 को आयोजित की जाएगी जो दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

MPESB Group 4 Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं।
  • पेज पर, एमपीईएसबी ग्रुप 4 आवेदन लिंक पर जाएं।
  • ग्रुप 4 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।

Also readMP Mahila Paryavekshak Admit Card 2025: एमपी महिला पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 7 मार्च को

MPESB Group 4 Recruitment 2025: एग्जाम पैटर्न

एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती 2025 के लिए परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, और यह ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में सफलता पाने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और अंकन योजना को ध्यान से समझकर प्रभावी ढंग से तैयारी करनी चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications