आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट के साथ सीए इंटर जनवरी 2025 के टॉपर्स की सूची की घोषणा की है। इस वर्ष दोनों ग्रुप्स में 14.05% छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
Saurabh Pandey | March 4, 2025 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी कर दिया है। सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परीक्षा में 521 अंकों के साथ दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है।
आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट के साथ सीए इंटर जनवरी 2025 के टॉपर्स की सूची की घोषणा की है। इस वर्ष दोनों ग्रुप्स में 14.05% छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए, 533 परीक्षा केंद्रों पर कुल 110,887 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 23,861 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 21.52% है। इनमें महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के आंकड़े इस प्रकार हैं-
आईसीएआई साल में तीन बार मई, जून, सितंबर और जनवरी में सीए फाउंडेशन परीक्षा आयोजित करता है। संस्थान ने ICAI CA मई 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीए फाउंडेशन परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएगी।
सीए इंटरमीडिएट मई 2025 परीक्षा ग्रुप I के लिए 3, 5 और 7 मई को निर्धारित है, जबकि सीए इंटरमीडिएट मई 2025 ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 14 मई को आयोजित की जाएगी। सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप I के लिए 2, 4 और 6 मई को और ग्रुप II के लिए 8, 10 और 13 मई को होगी।