एमपी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 विभिन्न विभागों में अलग-अलग सब-इंजीनियर पदों को भरने के लिए ऑनालइन मोड में आयोजित की जाएगी।
Saurabh Pandey | August 5, 2024 | 12:47 PM IST
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, सहायक मंचकार, तकनीशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 5 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमपीईएसबी ग्रुप 3 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त, 2024 तक है। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद 24 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।
एमपीईएसबी ग्रुप 3 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इसमें प्रोसेसिंग शुल्क अलग से देना होगा।
एमपीईएसबी ग्रुप 3 पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
एमपीपीईबी ग्रुप 3 सब इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के भत्तों और लाभ के साथ 9,300 से 34,800 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।