एमपीईएसबी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Saurabh Pandey | May 7, 2025 | 08:01 PM IST
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (एडीडीईटी) 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 7 मई से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 मई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपीईएसबी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 26 मई, 2025 तक खुली रहेगी।
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना अनिवार्य है। फ्री सीटों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है, लेकिन पेमेंट सीटों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने की बाध्यता नहीं होगी।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्र सरकार बोर्ड से विज्ञान (जीव विज्ञान/गणित/कृषि) में कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के छात्रों को आवश्यक अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।
एमपीईएसबी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणियों के आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
MP ADDET 2025 का आयोजन 26 जून को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। पहली और दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम क्रमशः सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक है।
Also read CGPSC SSE Mains 2024: सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण psc.cg.gov.in पर शुरू, अंतिम तिथि 5 जून Also read
एमपीईएसबी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।