सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 परिणाम के आधार पर कुल 3,737 उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ स्टेस सर्विस एग्जाम (मेन्स) 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 03:42 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 2024 (SSE Mains 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर सीजीपीएसई एसएसई मेन्स एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 400 रुपए शुल्क देना होगा। सीजीपीएससी एसएसई मेन्स एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए सुधार विंडो 6 से 7 जून तक खुलेगी।
सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में सफल उम्मीदवार ही एसएसई मेन्स एग्जाम 2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं। सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 3,737 उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ स्टेस सर्विस एग्जाम (मेन्स) 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी।
नोटिस के अनुसार, आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन में केवल एक बार ही निःशुल्क त्रुटि सुधार कर सकेंगे। 7 जून के बाद किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जाएगा। सीजीपीएससी एसएसई (मेन्स) एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून में किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 17 सेवाओं हेतु कुल 246 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जांच सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीजीपीएससी एसएसई मेन्स एग्जाम 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: