एमपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के बॉक्स खोले जाने के पहले बॉक्सों के छह तरफ का वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वाटसएप पर सुबह 8:30 के पहले प्रतिदिन भेजना होगा।
Saurabh Pandey | February 11, 2025 | 10:38 PM IST
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) भोपाल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और अन्य परीक्षाओं के संचालन के लिए निर्देश पुस्तिका जारी की है। जिसमें परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी और उनके दायित्वों की जानकारी दी गई है।
मंडल मुख्यालय एवं जिला स्तर पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिलें के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि, उड़नदस्ता एवं प्रेक्षक की उपस्थिति/अनुपस्थिति व अन्य गतिविधियों की मॉनिरटिंग https://mpbse.conductofexam.in के माध्यम से कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी नकल पर अंकुश लगवाना। परीक्षा अवधि में एप के माध्यम से कलेक्टर प्रतिनिधियों की मॉनिटरिंग करना एवं थानें तथा परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करवाना होगा। मंडल परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने संबंधी जिला स्तर पर समुचित व्यवस्था करना होगा।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क कर मण्डल द्वारा निर्धारित एप के माध्यम से संबंधित थाना / केन्द्र पर उपस्थित होकर मण्डल के निर्देशानुसार थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने, परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेंगे।
थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने के बाद केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पर पंहुचकर सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सभी मोबाइल फोन मण्डल के निर्देशानुसार बंद कराकर एक आलमारी में सील किए गए हों तथा किसी के पास मोबाइल फोन नहीं है।
एमपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के बॉक्स खोले जाने के पहले बॉक्सों के छह तरफ का वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वाटसएप पर सुबह 8:30 के पहले प्रतिदिन भेजना होगा।
परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र अध्यक्ष एवं अन्य समस्त व्यक्तियों के मोबाइल फोन सील्ड कर रखवाने का घोषणा-पत्र एप पर सुबह 8:30 बजे तक अपलोड करना होगा।
परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्रों के बॉक्स खुलने के बाद परीक्षा केन्द्र के कंट्रोल रुम/केन्द्राध्यक्ष के कक्ष में, प्रश्न-पत्रों के कोई भी पैकेट नहीं खोले जाएंगे। यह सुनिश्चित करना होगा कि केन्द्राध्यक्ष द्वारा पर्यवेक्षकों को दिए गए प्रश्न-पत्रों के पैकेट सील्ड हैं एवं उन्हें आवंटित कर हस्ताक्षर कराए गए हैं।
बीएसईबी ने छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर नोटिस जारी किया है। जारी दिशा-निर्देशों में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय और अन्य विवरण शामिल हैं।
Santosh Kumar