मिशन संचालक एनएचएम प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए व्यवस्था की गई है।
Abhay Pratap Singh | February 27, 2024 | 06:45 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत संविदा कर्मचारी अपने स्थानांतरण के लिए 5 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट hrmis.nhmmp.gov.in पर आज यानी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है।
एनएचएम द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त अथवा स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे। स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। इसके अलावा ट्रांसफर के लिए ऑफलाइन माध्यम से मिले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
मिशन संचालक एनएचएम प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण की व्यवस्था की गई है। इच्छुक संविदा कर्मी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
एमएचएम में कार्यरत संविदा कर्मी नीचे दिए गए चरणों की मदद से स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं:
एमपीईएसबी इस भर्ती अभियान के तहत अनारक्षित वर्ग के 684 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 259 पद, एससी वर्ग के 459 पद, एसटी कैटेगरी के 978 पद भरेगा। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के 667 पद आरक्षित किए गए हैं।
Abhay Pratap Singh