MPNHM Transfer: एमपी एनएचएम संविदा कर्मचारी 5 मार्च तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मिशन संचालक एनएचएम प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए व्यवस्था की गई है।

एनएचएम संविदा कर्मी स्थानांतरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक- 'एक्स')एनएचएम संविदा कर्मी स्थानांतरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक- 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | February 27, 2024 | 06:45 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत संविदा कर्मचारी अपने स्थानांतरण के लिए 5 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट hrmis.nhmmp.gov.in पर आज यानी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है।

एनएचएम द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त अथवा स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे। स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। इसके अलावा ट्रांसफर के लिए ऑफलाइन माध्यम से मिले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Background wave

Also readमध्य प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत फ्री एडमिशन लेने वाले छात्र 5 मार्च तक कराएं दस्तावेज का सत्यापन

मिशन संचालक एनएचएम प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण की व्यवस्था की गई है। इच्छुक संविदा कर्मी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

National Health Mission Transfer: आवेदन प्रक्रिया

एमएचएम में कार्यरत संविदा कर्मी नीचे दिए गए चरणों की मदद से स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट hrmis.nhmmp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
  • पासवर्ड भूल जाने पर Forgot Password पर क्लिक कर नया पासवर्ड जनरेट करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications