MP NEET PG Counselling 2024: एमपी नीट पीजी काउंसलिंग मॉप राउंड शेड्यूल dme.mponline.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | February 3, 2025 | 04:17 PM IST | 1 min read

विभिन्न राज्यों के 75 से अधिक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) के तहत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा घोषित नीट पीजी राउंड 3 सीट आवंटन को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ प्रतिशत भी कम कर दिया गया था, जिससे कि सीटें खाली न रहें। (आधिकारिक वेबसाइट)
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ प्रतिशत भी कम कर दिया गया था, जिससे कि सीटें खाली न रहें। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एमसीसी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग सीट आवंटन रद्द करने की बढ़ती मांग के बीच, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) मध्य प्रदेश ने मॉप-अप राउंड के लिए एमपी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जारी कर दिया है। एमपी नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।

विभिन्न राज्यों के 75 से अधिक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) के तहत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा घोषित नीट पीजी राउंड 3 सीट आवंटन को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं की मुख्य शिकायत यह है कि एमसीसी नीट पीजी राउंड 3 एआईक्यू काउंसलिंग कुछ राज्यों में राउंड 2 के समापन से पहले शुरू की गई थी।

MP NEET PG MOP-UP Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल

शेड्यूल

डेट्स

पात्र उम्मीदवारों की सूची

7 फरवरी 2025

मॉप अप राउंड के लिए शेष सीटों की सूची प्रकाशित

7 फरवरी 2025

चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग

7 से 9 फरवरी 2025

सीट आवंटन

11 फरवरी 2025

अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्टिंग

12 फरवरी से 15 फरवरी शाम 6 बजे तक

Also read NEET UG 2025: नीट यूजी पंजीकरण neet.nta.nic.in पर जल्द होगा शुरू, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, शुल्क जानें

इससे पहले एमपी नीट पीजी 2024 राउंड-2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग परिणाम पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड किया गया है। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 फरवरी, 2025 तक दस्तावेज सत्यापन के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications