MP Madarsa Board Exam 2025: मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि

आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी पाए जाने पर, या आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

छात्र आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट mpmb.org.in पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
छात्र आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट mpmb.org.in पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 21, 2025 | 05:34 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं उर्दू माध्यम परीक्षा के लिए आवेदन 31 मार्च तक भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्र आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट mpmb.org.in पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

कक्षा 10वीं-12वीं की ऑनलाइन पुस्तकें मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अध्ययन केंद्रों और विद्यार्थियों को वही परीक्षा सामग्री पढ़नी होगी जो वेबसाइट पर दी गई है। अलग से पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।

MP Madarsa Board Exam 2025: आवेदन पत्र करेक्शन विंडो डेट

बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा, दिसंबर 2025 के लिए आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 10 अप्रैल 2025 तक प्रदान की है। छात्रों को आवश्यक दस्तावेज 15 अप्रैल 2025 तक मदरसा बोर्ड के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी पाए जाने पर, या आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अध्ययन केंद्रों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन भरने से पहले बोर्ड के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि कोई गलती न हो।

Also readMPPSC PCS Result Out: एमपी पीएससी पीसीएस रिजल्ट mppsc.mp.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

MP 10th, 12th Board Exam 2025: उर्दू भाषा अनिवार्य

एमपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं उर्दू माध्यम से आयोजित की जाती हैं। आवेदन करने वाले छात्र की 5वीं, 8वीं, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट में उर्दू होनी चाहिए। अगर उर्दू विषय नहीं है, तो नोटरी से हलफनामा देना होगा कि छात्र उर्दू पढ़ और लिख सकता है।

आवेदन तभी वैध होगा जब मैन्युअल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर फोटोग्राफ चिपकाकर, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके, अध्ययन केन्द्र से हस्ताक्षरित व सील कराकर 7 दिन के अन्दर पंजीकृत डाक से मदरसा बोर्ड को भेजा जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications