माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की तरफ से 10वीं-12वीं के रिजल्ट के संबंध में जरूरी जानकारी सामने आई है। परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राओं को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
Saurabh Pandey | February 14, 2024 | 01:17 PM IST
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की तरफ से एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 तक जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से जबकि 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से जारी है। जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उनकी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी 22 फरवरी तक शुरू हो जाएगा।
एमपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल 2024 के मुताबिक 13 फरवरी तक 10वीं-12वीं के 9 विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालय में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं। इन कॉपियों को जांचने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
जिन शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में नहीं लगी है, उनसे पहले चरण के मूल्यांकन का काम शुरू कराया जाएगा। जिन शिक्षकों की ड्यूटी अभी बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में लगी है, वे परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन के काम में लगेंगे।
UPSSSC Ayurvedic Recruitment 2024 : यूपीएसएसएससी की तरफ से आयुर्वेदिक के 1002 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey