Trusted Source Image

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों की सुविधा के लिए पीएम मोदी ने बदला कार्यक्रम का समय

Press Trust of India | February 24, 2025 | 01:39 PM IST | 1 min read

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात पर स्थिर रहे कि छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो और वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।

पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां आने में मुझे जो देरी हुई, उसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं।" (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां आने में मुझे जो देरी हुई, उसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं।" (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 फरवरी) को कहा कि उन्होंने भोपाल में निवेशक सम्मेलन स्थल पर जाने में देरी की ताकि छात्रों को असुविधा न हो। पीएम मोदी ने भोपाल में 'निवेश मध्य प्रदेश - वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2025' का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां आने में मुझे जो देरी हुई, उसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। देरी इसलिए हुई, क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो मेरे मन में एक बात आई कि आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं हैं।"

MP Board Exam 2025: पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वह समय और राजभवन से मेरे निकलने का समय टकरा रहा था और ऐसी संभावना थी कि सुरक्षा कारणों से सड़कें बंद हो सकती थीं और बच्चों को परीक्षा देने में कठिनाई हो सकती थी।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात पर स्थिर रहे कि छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो और वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। उन्होंने कहा, "इसलिए मैं (जीआईएस स्थल के लिए) 10-15 मिनट देरी से निकला।"

Also readUP Board Exam 2025 Live: यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली समाप्त, कक्षा 10 हिंदी आंसर की जल्द, जानें गाइडलाइंस

MP Board Exam Date 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा तिथि

एमपीबीएसई 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं और 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा। बोर्ड ने 25 जनवरी को संशोधित टाइम टेबल जारी किया।

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश ने 18 दिसंबर 2024 को कक्षा 5 और 8 के लिए परीक्षा समय सारिणी जारी की। कक्षा 8 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक और कक्षा 5 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक चलेंगी।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications