MP Board Result 2024 Class 5, 8 Date: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट अपडेट, अप्रैल के अंत में जारी होंगे नतीजे

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2024 आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, जिसमें नेमवाइज रिजल्ट भी शामिल होंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं के लिए रिजल्ट में विषय-वार अंक, प्राप्त कुल अंक, अंकों का प्रतिशत, ग्रेड और समग्र स्थिति होगी।

एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 15, 2024 | 10:40 AM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की तरफ से एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद छात्र आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइटों - mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और www.rskmp.in के माध्यम से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद ही घोषित किया जाएगा। परिणाम लिंक सक्रिय होने पर 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 5वीं,8वीं रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किया जा सकता है।

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। एमपी राज्य शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड की तरफ से कॉपियों को चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई है। इसके लिए कॉपियों की रैंडम चेकिंग कराई गई है।

परीक्षा विवरण

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 6 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी पेपर के साथ शुरू की गई थी। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित हुई थी।

MP board Class 5th, 8th Result: रिजल्ट डिटेल

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • कक्षा
  • विषयवार अंक
  • कुल प्राप्त अंक
  • कुल अंक

Also read MP Board 5th, 8th Result Live: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट @mpbse.nic.in, जानें कब आएंगे नतीजे, लेटेस्ट अपडेट

MP Board 5th,8th Result 2024 डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा (5वीं, 8वीं) के लिए परिणाम लिंक का चयन करें।
  • अब क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अपने अंक चेक करें।
  • अब रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students250M+Students
  • College30,000+Colleges
  • Exams500+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification12000+Certifications