हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 अंग्रेजी की दोबारा परीक्षा के लिए छात्रों को अपना स्कूल आईडी कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा और उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म में रहना होगा।
Saurabh Pandey | April 13, 2024 | 06:27 PM IST
नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की तरफ से रद्द की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की दोबारा से डेट जारी की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिला नूंह के 3 परीक्षा केंद्रों पर रद्द किए गए विषयों की हरियाणा बोर्ड की पुन: परीक्षा 2024 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय नूंह में आयोजित की जाएगी।
हरियाणा के नूंह जिले के एक स्कूल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में लोगों को बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को नोट्स देने के लिए स्कूल की दीवारों पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। बीएसईएच के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि आरोही मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, रेवासन और हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल, नूंह-05 (बी-2) केंद्र की कक्षा 10 की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई।
बीएसईएच के अध्यक्ष वीपी यादव ने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र, एनडीए, बडेड, फिरोजपुर झिरका की कक्षा 12वीं की अंग्रेजी मुख्य विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई और एनडीए, उदाका, केंद्र की इतिहास की परीक्षा रद्द कर दी गई। इन विषयों की पुनः परीक्षाएं 16 अप्रैल, 2024 को हिंदू विश्वविद्यालय, नूंह-05 (बी-2) के परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगी।
Also read UP Board Academic Calendar 2024-25: यूपी बोर्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी, देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल
बीएसईएच अध्यक्ष वीपी यादव ने कहा कि इस संबंध में संबंधित विद्यालय प्रधानों को ई-मेल एवं दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले यानी 12:00 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।