एमएच एसईटी 2025 परीक्षा महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहिल्यानगर, नासिक, धुले, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, रत्नागिरी, परभणी, नंदुरबार में और गोवा के पणजी में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | February 23, 2025 | 12:17 PM IST
नई दिल्ली: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) कल यानी 24 फरवरी से महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MH SET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in के माध्यम से अंतिम तिथि 13 मार्च तक एमएच सेट 2025 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट 14 मार्च से 21 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क का भुगतान करके 40वीं महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।
पात्रता मानदंड के अनुसार, संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने वाले कैंडिडेट एमएच एसईटी एग्जाम 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जो उम्मीदवार पहले से ही किसी विशेष विषय में एसईटी के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें उसी विषय में दोबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एमएच एसईटी 2025 परीक्षा महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहिल्यानगर, नासिक, धुले, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, रत्नागिरी, परभणी, नंदुरबार में और गोवा के पणजी में आयोजित की जाएगी।
Also readMAH CET 2025 Final Schedule: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल cetcell.mahacet.org पर जारी
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फॉर्म प्रोसेसिंग शुल्क सहित 800 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले ओबीसी, डीटी (ए) (वीजे) / एनटी (बी) / एनटी (सी) / एनटी (डी) / एसईबीसी / (नॉन क्रीमी लेयर के लिए) / ओपन (ईडब्ल्यूएस) / पीडब्ल्यूडी / एससी / एसटी / ट्रांसजेंडर / अनाथ श्रेणी के उम्मीदवार को 650 रुपए का भुगतान करना होगा।
महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 40% अंक तथा आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35% अंक है। अधिक जानकारी के लिए एसपीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एमएच एसईटी 2025 परीक्षा के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं: