Abhay Pratap Singh | April 16, 2024 | 07:43 PM IST | 2 mins read
एमडीआई गुरुग्राम के पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।
नई दिल्ली: मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम (एमडीआई गुरुग्राम) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ऑनलाइन (पीजीडीएम-ऑनलाइन) प्रोग्राम में चरण-1 के तहत प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mdi.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
एमडीआई गुरुग्राम के पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार, शैक्षणिक योग्यता, शैक्षणिक पृष्ठभूमि में विविधता, कार्य अनुभव और सामाजिक विविधता के आधार पर किया जाएगा।
संस्थान ने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण 1 मई से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। कहा गया कि आवेदन पत्र की समीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Also readNLU Admission 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के एमए, एलएलएम कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
पीजीडीएम ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में समस्या होने या फिर किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0124-4560789 या ईमेल आईडी opgdmadmissions@mdi.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
पीजीडीएम-ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पढ़ लेना चाहिए:
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं: