MDI Gurgaon PGDM Admission 2024: एमडीआई गुरुग्राम के पीजीडीएम ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

एमडीआई गुरुग्राम के पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

एमडीआई गुरुग्राम पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
एमडीआई गुरुग्राम पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | April 16, 2024 | 07:43 PM IST

नई दिल्ली: मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम (एमडीआई गुरुग्राम) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ऑनलाइन (पीजीडीएम-ऑनलाइन) प्रोग्राम में चरण-1 के तहत प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mdi.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

एमडीआई गुरुग्राम के पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार, शैक्षणिक योग्यता, शैक्षणिक पृष्ठभूमि में विविधता, कार्य अनुभव और सामाजिक विविधता के आधार पर किया जाएगा।

संस्थान ने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण 1 मई से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। कहा गया कि आवेदन पत्र की समीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Also readNLU Admission 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के एमए, एलएलएम कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

पीजीडीएम ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में समस्या होने या फिर किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0124-4560789 या ईमेल आईडी opgdmadmissions@mdi.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

MDI Gurgaon Admission 2024: शैक्षणिक योग्यता

पीजीडीएम-ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पढ़ लेना चाहिए:

  • उम्मीदवारों के पास 10वीं और 12वीं में 50% अंक या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास 30 जून 2024 तक स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद न्यूनतम तीन साल का कार्यकारी कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदन के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

MDI Gurgaon PGDM-Online Programme: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर पीजीडीएम-ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mdi.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध प्रोग्राम टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद PGDM (Online) Programme लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर कैंडिडेट स्वयं को रजिस्टर करें।
  • जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications