MCC ने MBBS, BDS और BSc नर्सिंग प्रोग्राम ME के लिए UG काउंसलिंग 2024 के विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स में कई सीटें जोड़ी हैं।
Abhay Pratap Singh | November 24, 2024 | 02:47 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (NEET UG 2024) काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड से 2 सीटें वापस ले ली गई हैं। एमसीसी द्वारा यह फैसला कोर्ट के फैसलों के अनुपालन में लिया गया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पुडुचेरी) और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (पांडिचेरी) से एक-एक ओपन कैटेगरी एमबीबीएस सीट हटा दी गई है। इन दोनों सीटों को नीट यूजी काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवंटन प्रक्रिया के दौरान सीट मैट्रिक्स से बाहर रखा गया था।
जिन उम्मीदवारों को एमसीसी नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें आवंटित की गई हैं, वे राज्य यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
MCC ने MBBS, BDS और BSc नर्सिंग प्रोग्राम ME के लिए यूजी काउंसलिंग 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स में कई सीटें जोड़ी हैं। ये नई सीटें पुणे में सिम्बायोसिस मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन, मछलीपट्टनम में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर में दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज और BHU वाराणसी में नर्सिंग कॉलेज सहित संस्थानों में उपलब्ध हैं।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, योग्य उम्मीदवार अब काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दौरान इन नई जोड़ी गई सीटों में से चुन सकते हैं। बता दें कि, एमसीसी ने हाल ही में नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है।
उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं। आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 नवंबर से शुरू होगी और रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। काउंसलिंग के लिए आवंटित उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।