अगर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में कोई गलती है तो उम्मीदवार mccresultquery@gmail.com पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं।
Santosh Kumar | November 22, 2024 | 07:49 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज यानी 22 नवंबर को नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अपने विकल्प भरे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमसीसी नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम में किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार रिपोर्ट कर सकते हैं।
नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। उम्मीदवार कल (23 नवंबर) दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।
अगर रिजल्ट में कोई गलती है तो उम्मीदवार mccresultquery@gmail.com पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद ही एमसीसी प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल मानेगा या फाइनल रिजल्ट जारी करेगा।
एमसीसी नीट यूजी स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के अनुसार, आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 नवंबर से निर्धारित है। उम्मीदवारों के लिए अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर शाम 5 बजे तक है।
उम्मीदवारों को NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी