Trusted Source Image

Maharashtra School News: महाराष्ट्र के ठाणे में अवैध रूप से चल रहे 81 स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश

Press Trust of India | January 28, 2025 | 02:25 PM IST | 1 min read

शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार (27 जनवरी) को प्रकाशित सूची के अनुसार, इनमें 79 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और दो हिंदी माध्यम के स्कूल शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, प्रशासन ने सभी अनधिकृत स्कूलों को तुरंत संस्थान बंद करने को कहा है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आदेश के अनुसार, प्रशासन ने सभी अनधिकृत स्कूलों को तुरंत संस्थान बंद करने को कहा है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शहर के 81 स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। यह निर्णय शहर में स्कूलों के अवैध संचालन का खुलासा करने वाली एक रिपोर्ट के बाद लिया गया है। आदेश के अनुसार, प्रशासन ने सभी अनधिकृत स्कूलों को तुरंत संस्थान बंद करने को कहा है।

टीएमसी के शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार (27 जनवरी) को प्रकाशित सूची के अनुसार, इनमें 79 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और दो हिंदी माध्यम के स्कूल शामिल हैं। इनमें से कुछ का प्रबंधन जाने-माने व्यापारिक घरानों द्वारा किया जाता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से अधिकतर अवैध स्कूल ठाणे के मुंब्रा और दिवा इलाकों में हैं। नगर निकाय ने लोगों से इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न कराने की अपील की है।

Also readBomb Threat: मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने अफजल गैंग का हाथ बताया

अगर स्कूल प्रबंधन आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित एक निजी स्कूल और कॉलेज को परिसर में बम होने की धमकी भरा झूठा ईमेल मिला था।

अधिकारी ने बाद में ईमेल को एक अफवाह करार दिया। अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को इसी तरह का एक ईमेल मिला था।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications