महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 27, 2024 | 07:13 AM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) पुणे द्वारा आज यानी 27 मई को कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम 2024 जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड सुबह 11 बजे उत्तीर्ण प्रतिशत और अन्य विवरण की घोषणा करेगा। वहीं, SSC रिजल्ट लिंक दोपहर 1 बजे से सक्रिय हो जाएगा।
महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्र एमएच बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। एमएच एसएससी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
एमएच क्लास 10th स्कोरकार्ड 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, प्राप्त अंक, विषयवार प्राप्त अंक, परिणाम की स्थिति सहित अन्य विवरण प्रदर्शित होगा। बोर्ड ने बताया कि, ऑनलाइन जारी स्कोरकार्ड प्रोविजनल है, छात्र कुछ समय बाद संबंधित स्कूल से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
एक या दो विषयों में असफल छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं एसएससी पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमएच एसएससी परिणाम 2024 की घोषणा के दौरान ही महा एसएससी पूरक परीक्षा की भी घोषणा की जाएगी। बता दें कि, पिछले साल महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2023 में कुल 93.83% छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी महा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2024 देख सकेंगे। इसके लिए डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद क्रेडेंशियल की सहायता से छात्र लॉगिन करें। ‘शिक्षा’ श्रेणी के तहत MSBSHSE का चयन करें। महाराष्ट्र SSC परीक्षा परिणाम 2024 पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें। अब, छात्र का परिणाम प्रदर्शित होगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर छात्र आसानी से अपना SSC Result Maharashtra Board देख सकेंगे: