MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए 12 फरवरी तक ऑनलाइन संचालित होंगी सभी स्कूलों की कक्षाएं

Press Trust of India | February 7, 2025 | 12:29 PM IST | 1 min read

वाराणसी के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार यानी 8 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान वाराणसी में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान वाराणसी में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

प्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में सभी बोर्ड के सभी माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं शुक्रवार (7 फरवरी) से 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) तक ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रयागराज जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया है कि विद्यार्थियों को आवागमन में होने वाली असुविधा एवं हित को ध्यान में रखते हुए सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं 7 से 12 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी।

आदेश के मुताबिक, सभी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और सभी अध्यापक समय के अनुसार विद्यालय पहुंचकर वर्तमान में जारी प्रयोगात्मक परीक्षा और गृह परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार संपादित कराएंगे।

Also readGATE and JAM 2025: महाकुंभ के चलते गेट और जैम की प्रयागराज में होने वाली परीक्षा लखनऊ में शिफ्ट; शेड्यूल जानें

वाराणसी के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में भी कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शनिवार तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को रात 8 बजे तक 77.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान वाराणसी में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ से अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु इसमें डुबकी लगा चुके हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications