MAH MCA CAP Counselling 2024: एमएएच एमसीए सीएपी काउंसलिंग पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ी

एमएएच एमसीए सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इसके अलावा आवेदनों का सत्यापन 28 जुलाई शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।

भरे गए विकल्पों के आधार पर, एमएएच एमसीए सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग आवंटन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
भरे गए विकल्पों के आधार पर, एमएएच एमसीए सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग आवंटन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 23, 2024 | 12:17 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (कैप) काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट mca2024.mahacet.org.in के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एमएएच एमसीए सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 27 जुलाई तय की गई है।

एमएएच एमसीए सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इसके अलावा आवेदनों का सत्यापन 28 जुलाई शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। एमसीए प्रवेश 2024 के लिए मेरिट सूची एमएएच एमसीए सीईटी स्कोर या योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रकाशित की जाएगी।

भरे गए विकल्पों के आधार पर, एमएएच एमसीए सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग आवंटन किया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को राउंड 1 काउंसलिंग में उसकी पहली पसंद आवंटित की जाती है, तो यह ऑटो-लॉक हो जाएगा और उसे बाद के राउंड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

MAH MCA CAP Counselling 2024: जरूरी दस्तावेज

सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी-

  • एसएससी या कक्षा 10 की मार्कशीट।
  • एचएससी, डिप्लोमा, बीएससी मार्कशीट।
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट।
  • एमएचटी सीईटी स्कोर कार्ड।
  • या, जेईई, नीट यूजी, एनएटीए, सीयूईटी, गेट, जीपैट इत्यादि।
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, यदि आवश्यक हो।
  • उम्मीदवार की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र।

Also readMAH LLB 3-year CAP 2024: एमएएच एलएलबी 3-वर्षीय सीएपी पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक बढ़ी

MAH MCA CAP Counselling 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमएएच एमसीए सीएपी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mca2024.mahacet.org.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं तो पंजीकरण करें और आईडी लॉगिन करें।
  • एमएएच एमसीए सीएपी काउंसलिंग 2024 आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में सभी विवरण जांचें और पुष्टिकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications