MAH MBA CET 2025: महाराष्ट्र एमबीए सीईटी पंजीकरण की लास्ट डेट 31 जनवरी तक बढ़ी, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | January 25, 2025 | 01:32 PM IST | 2 mins read

एमएएच एमबीए सीईटी के लिए जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ तीन साल की स्नातक की डिग्री पूरी की है, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएएच एमबीए, एमएमएस एमसीए सीईटी पंजीकरण की समय सीमा 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org या mbacet2025.mahacet.org के माध्यम से एमएएच एमबीए सीईटी आवेदन पत्र भर सकते हैं।

MAH MBA CET 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एमएएच एमबीए सीईटी के लिए जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ तीन साल की स्नातक की डिग्री पूरी की है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम आवश्यक कुल अंक 40% है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं।

MAH MBA CET 2025: आवेदन शुल्क

महाराष्ट्र राज्य के बाहर (ओएमएस) और जे-के प्रवासी श्रेणियों के ओपन श्रेणी के अंतर्गत आने वाले आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, अनाथ और ट्रांसजेंडर आवेदकों सहित पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है।

Also read JEE Main 2025: एनआईटी सुरथकल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक

MAH MBA CET 2025: परीक्षा तिथियां

एमएएच एमबीए सीईटी 2025 परीक्षा 17 से 19 मार्च 2025 को होने वाली है। परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

MH MBA CET 2025: एमएएच सीईटी एमबीए सिलेबस

  • लॉजिकल रीजनिंग - इसमें डायरेक्शन, सिंबल बेस्ड कॉम्प्रिहेंशन, अनुक्रमिक आउटपुट, सीरीज कंप्लीशन, लीनियर एंड सर्कुलर अरेंजमेंट, वेन आरेख और बहुत कुछ शामिल हैं।
  • क्वांटेटिव एप्टीट्यूड - क्वांटेटिव एप्टीट्यूड विषयों में प्रतिशत, बीजगणित, रेशियो एंड प्रपोर्शन, क्वांटेटिव रीजनिंग, क्षेत्रमिति, डेटा व्याख्या, अंकगणित और ज्यामिति शामिल हैं।
  • वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन - इस खंड में समानार्थी शब्द, वाक्य पूर्णता, वाक्यांश प्रतिस्थापन, वर्बल रीजनिंग, एंटोनिम्स और बहुत कुछ शामिल है।

Also read JEE Main 2025: एनआईटी सिलचर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, कैटेगरी वाइज कटऑफ रैंक

MAH MBA CET 2025: मार्किंग स्कीम

  • लॉजिकल रीजनिंग - 75 प्रश्न, 75 अंक
  • एब्सट्रैक्ट रीजनिंग - 25 प्रश्न, 25 अंक
  • क्वांटेटिव एप्टीट्यूड - 50 प्रश्न, 50 अंक
  • वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन - 50 प्रश्न 50 अंक
  • कुल - 200 अंक

MBA CET 2025: एमएएच एमबीए सीईटी

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या एमएएच सीईटी एक राज्य स्तरीय मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है। आधिकारिक तौर पर एमएएच एमबीए/एमएमएस-सीईटी के रूप में जानी जाने वाली यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications