MAH BDesign CET 2025: एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन कल से cetcell.mahacet.org पर शुरू; परीक्षा 29 मार्च को

एमएएच बीडिजाइन सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क भी देना होगा।

एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 3, 2025 | 05:12 PM IST

नई दिल्ली: स्टेट सेल महाराष्ट्र ने एमएएच बीडिज सीईटी 2025 (MAH BDesign CET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, एमएएच बीडिज सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 4 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cetcell.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एमएएच बीडिज सीईटी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए MAH BDesign CET 2025 पंजीकरण शुल्क 1,700 रुपये है। एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 तय की गई है।

MAH BDes CET 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे MAH BDesign CET 2025 के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं:

  • अभ्यर्थियों को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को कक्षा 12 की परीक्षा में 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा।
  • एमएएच बीडिजाइन 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए कोई आयु-सीमा निर्धारित नहीं है।

Also readMAH B.Ed CET 2025: एमएएच बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पंजीकरण cetcel.mahacet.org पर शुरू, परीक्षा तिथि जानें

स्टेट सेल महाराष्ट्र ने एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन तिथि के साथ ही एमएएच बीडिज सीईटी एग्जाम डेट 2025 की भी घोषणा कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, MAH BDes CET 2025 परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। एमएएच बीडिज सीईटी 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।

MAH B Design CET 2025: परीक्षा पैटर्न

एमएएच बीडिज सीईटी 2025 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी:

  • MAH BDes CET 2025 भाग-ए को चार सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, आर्ट एंड डिजाइन फंडामेंटल, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग शामिल है।
  • MAH BDesign CET 2025 भाग-बी को दो सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें विजुअलाइजेशन एंड इलस्ट्रेशन एबिलिटी और डिजाइन थिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग सब्जेक्ट को शामिल किया गया है।

एमएएच बीडिज सीईटी परीक्षा की अवधि 3 घंटे 45 मिनट है। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा। सेक्शन 1 MCQ आधारित और सेक्शन 2 स्केचिंग और समस्या क्षमता आधारित होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications