एमएएच बीडिजाइन सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क भी देना होगा।
Abhay Pratap Singh | January 3, 2025 | 05:12 PM IST
नई दिल्ली: स्टेट सेल महाराष्ट्र ने एमएएच बीडिज सीईटी 2025 (MAH BDesign CET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, एमएएच बीडिज सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 4 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cetcell.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एमएएच बीडिज सीईटी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए MAH BDesign CET 2025 पंजीकरण शुल्क 1,700 रुपये है। एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 तय की गई है।
उम्मीदवार नीचे MAH BDesign CET 2025 के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं:
स्टेट सेल महाराष्ट्र ने एमएएच बीडिज सीईटी रजिस्ट्रेशन तिथि के साथ ही एमएएच बीडिज सीईटी एग्जाम डेट 2025 की भी घोषणा कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, MAH BDes CET 2025 परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। एमएएच बीडिज सीईटी 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।
एमएएच बीडिज सीईटी 2025 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी:
एमएएच बीडिज सीईटी परीक्षा की अवधि 3 घंटे 45 मिनट है। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा। सेक्शन 1 MCQ आधारित और सेक्शन 2 स्केचिंग और समस्या क्षमता आधारित होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।