MAH B.Ed CET 2025: एमएएच बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पंजीकरण cetcell.mahacet.org पर शुरू, परीक्षा तिथि जानें

एमएएच बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कार्यक्रम एवं सूचना विवरणिका आधिकारिक वेबसाइट www.mahacet.org पर उपलब्ध करा दी गई है।

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई बी.एड. सीईटी परीक्षा 2025 आयोजित करेगा।
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई बी.एड. सीईटी परीक्षा 2025 आयोजित करेगा।

Saurabh Pandey | December 29, 2024 | 01:30 PM IST

नई दिल्ली : स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बी.एड. (सामान्य एवं विशेष) एवं बी.एड. ईएलसीटी कोर्स के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी सीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से एमएएच बीएड सीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमएएच बीएड एवं बी.एड. ईएलसीटी कोर्स के तहत सीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2025 तक है।

MAH B.Ed CET 2025: पात्रता मानदंड

महाराष्ट्र के बाहर के विश्वविद्यालयों से स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री वाले सभी पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ओपन श्रेणी का उम्मीदवार माना जाएगा। उम्मीदवारों के पास सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और/या मास्टर डिग्री कार्यक्रम होना चाहिए। किसी भी स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी एमएएच बीएड एवं बी.एड. ईएलसीटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, हालांकि, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपना योग्यता प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

MAH B.Ed CET 2025: परीक्षा तिथि

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमएएच बीएड एवं बी.एड. ईएलसीटी सीईटी 2025 परीक्षा 24, 25, 26 मार्च, 2025 को ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

एमएएच बीएड सीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में प्रत्येक 1 अंक के लिए 100 एमसीक्यू-प्रकार के प्रश्न होते हैं। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक 120 में से 30 हैं। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए कोई न्यूनतम अंक नहीं हैं।

Also read MH CET 3-year LLB 2025: एमएच सीईटी 3-वर्षीय एलएलबी के लिए पंजीकरण cetcell.mahacet.org पर आज से शुरू

MAH B.Ed CET क्या है?

एमएएच बीएड सीईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा आयोजित की जाती है। यह बीएड प्रवेश परीक्षा पूरे महाराष्ट्र में उम्मीदवारों को बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। एमएएच बीएड सीईटी परीक्षा एक घंटे की अवधि की होती है और ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। एमएएच बीएड प्रश्न पत्र में मानसिक योग्यता (Mental Ability), सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और शिक्षक योग्यता (Teacher Aptitude) सहित तीन खंड शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications