Guru Purnima 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, राज्य सरकार ने दिया निर्देश
पहले दिन सुबह की प्रार्थना के बाद शिक्षक गुरु पूर्णिमा के महत्व पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, छात्र प्राचीन भारत में गुरुकुल और भारतीय संस्कृति पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Abhay Pratap Singh | July 17, 2024 | 04:55 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 20 और 21 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति में पारंपरिक शिक्षक-छात्र संबंधों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
कार्यक्रम के पहले दिन यानी 20 जुलाई को सुबह की प्रार्थना के बाद शिक्षक इस परंपरा और गुरु पूर्णिमा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद, छात्र प्राचीन भारत में ‘गुरुकुल’ और ‘भारतीय संस्कृति’ पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वहीं, कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जुलाई को मां सरस्वती और गुरुओं के लिए आयोजित प्रार्थना समारोह के साथ ही दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा और शिक्षक तथा छात्र दोनों ही अपने आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तिगत अनुभव साझा करेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा’ कार्यक्रम में साधु-संत और सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश में उल्लिखित इस पहल का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और गुरु-शिष्य बंधन के महत्व की गहरी समझ पैदा करना है। बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब राज्य की भाजपा सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, संस्थानों और कॉलेजों में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का निर्देश दिया है।
Guru Purnima in MP Schools 2024: कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया विरोध
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने ‘एक्स’ पर कहा, “मैंने गुरुपूर्णिमा को लेकर आपत्ति नहीं की है बल्कि उसकी अनिवार्यता को लेकर चिंता व्यक्त की है। कल को अगर सब धर्म के अभिभावक यही मांग करने लगे कि उनके धर्म से जुड़ी परंपरा स्कूलों में लागू की जाएं तो हम क्या करेंगे? यह सरकार कभी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास भी करेगी या बस राजनीति ही प्राथमिकता है?”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें