LU UG Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें
Saurabh Pandey | April 18, 2025 | 05:36 PM IST | 2 mins read
लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) पंजीकरण अनिवार्य होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल का लिंक LURN पंजीकरण के लिए उपलब्ध है।
नई दिल्ली : लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को समर्थ पोर्टल, Ikounivadm.samarth.edu.in के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (LURN) जनरेट करना आवश्यक है।
लखनऊ विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीबीए और अन्य यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।
लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) पर पंजीकरण करने के लिए, आवेदकों को एक वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र और इंटर पास प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।
LURN पंजीकरण क्या है?
लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) पंजीकरण अनिवार्य होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल का लिंक LURN पंजीकरण के लिए उपलब्ध है, इसी के द्वारा LURN पंजीकरण करना अनिवार्य है।
Lucknow University Admission Form 2025: एडमिशन पात्रता
कला, वाणिज्य, कानून, विज्ञान, शिक्षा और फाइन आर्ट्स, योग, चिकित्सा और फार्मेसी में डिप्लोमा में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक प्रवेश परीक्षा (UGET) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
Lucknow University Admission Form 2025-26: पात्रता मानदंड
4 वर्षीय बीए (एनईपी) पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा। यह प्रतिशत सभी विषयों के कुल अंकों पर आधारित है।
Lucknow University UG Admission 2025 Fees: आवेदन शुल्क
लखनऊ विश्विद्यालय में यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 400 रुपये देना होगा।
यूजी प्रोफेशनल कोर्सेस ( बीबीए, बीसीए) के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा।
डी फार्मा कोर्सेस के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा।
Also read IIIT-Delhi: आईआईआईटी-दिल्ली ने इंटेलिजेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया
Lucknow University Entrance Exam: दो प्रमुख विषय चुनने का विकल्प
छात्रों को ग्रुप ए से एच तक के दो प्रमुख विषय और एक सेकेंडरी सब्जेक्ट चुनने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख विषय के रूप में चुने गए विषय को सेकेंडरी विषय के रूप में नहीं चुना जा सकता है। सांख्यिकी एक सेकेंडरी विषय होगा, लेकिन इस विषय को चुनने वालों को गणित भी चुनना होगा।
विश्वविद्यालय बीए (एनईपी), बीकॉम (एनईपी), बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (एनईपी) बायोलॉजी, बीएससी (एनईपी) गणित, एलएलबी (एकीकृत), बीसीए और बीवीओसी रिन्यूएबल एनर्जी, यूजी मैनेजमेंट (बीबीए), बीवीए/बीएफए, बी.एल.एड., बीएससी. (एजी), बीजेएमसी, बीए/बीएससी. (योग), बीएनवाईएस, फार्मेसी में डिप्लोमा के लिए ऑफ-कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग अपनाएगा। एलयू की तरफ से जारी ब्रोशर में लिखा है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और विकल्प सबमिट करने होंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल