Santosh Kumar | January 6, 2026 | 02:05 PM IST | 1 min read
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे cbse.gov.in पर लॉग इन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। ये एडमिट कार्ड पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन जैसे विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए हैं।
कैंडिडेट्स केवीएस और एनवीएस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
केवीएस, एनवीएस एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा 10 और 11 जनवरी, 2026 को अलग-अलग शिफ्ट में होगी। कैंडिडेट्स पहले जारी की गई सिटी स्लिप के आधार पर पहले ही अपना परीक्षा शहर देख चुके हैं।
केवीएस और एनवीएस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, एग्जाम डेट, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और दूसरे जरूरी निर्देश होंगे। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।
Also readसीबीएसई ने शिक्षकों के लिए अनिवार्य स्किल एजुकेश ट्रेनिंग कार्यक्रम जारी किया, 5 जनवरी से होगा शुरू
कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी साथ ले जाना होगा। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या स्टडी मटीरियल ले जाना मना है।
हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान हर घंटे 20 मिनट का एक्स्ट्रा समय मिलेगा, लेकिन यह एक्स्ट्रा समय सिर्फ़ उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो स्क्राइब के लिए एलिजिबल हैं।
यह सर्विस क्लास 10 और 12 के छात्रों की मेंटल हेल्थ और परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई है। साइको-सोशल काउंसलिंग सेवाओं का पहला चरण 6 जनवरी से 1 जून 2026 तक चलेगा।
Santosh Kumar