KVS Admission 2025: केवीएस बालवाटिका 1 लॉटरी ड्रॉ रिजल्ट आज kvsangathan.nic.in पर होगा जारी

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कहा कि प्रवेश का शेष कार्यक्रम और समय पहले बताए गए अनुसार ही रहेगा। देश भर में 1,256 केवी स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया जाता है।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए लॉटरी ड्रॉ की तिथि बढ़ा दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए लॉटरी ड्रॉ की तिथि बढ़ा दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 25, 2025 | 11:33 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लॉटरी रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को जारी करेगा। जिन माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के लिए आवेदन करते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर आवंटन स्थिति चेक कर सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बालवाटिका-1 और 3 में केवी प्रवेश के लिए लॉटरी ड्रॉ की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कहा कि बालवाटिका-I और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी ड्रॉ अब 26 मार्च 2025 के बजाय 28 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार, बालवाटिका 1 और 3 में केवीएस प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2025 थी और लॉटरी का ड्रॉ 26 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाना था। लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है।

KVS Admission 2025: फर्जी वेबसाइट्स से रहें सावधान

केवीएस की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन का निम्नलिखित URL- https://kendriyabalshikshakendra.in/ के साथ चल रही फर्जी वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है। इसलिए, आम जनता को इस तरह की फर्जी वेबसाइटों के प्रति सावधान किया जाता है और इन वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी का केंद्रीय विद्यालय संगठन से कोई संबंध नहीं है। ऐसे तत्वों से निपटने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जोखिम और लागत पर ऐसा करेगा। इस मामले में, केंद्रीय विद्यालय संगठन इसके परिणामों के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।

KVS Admission 2025: लॉटरी ड्रॉ शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, लॉटरी ड्रॉ 28 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसका शेड्यूल, शहर, टाइम और स्लॉट नीचे देख सकते हैं-

  • मुंबई, गुवाहाटी, सिलचर, तिनसुकिया - सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक
  • दिल्ली, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर - सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
  • अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून - सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक
  • आगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, रंच - सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
  • चंडीगढ़, एर्नाकुलम, गुरुग्राम, जयपुर - दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक
  • चेन्नई, जबलपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना - दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक

केवीएस की तरफ से जारी नोटिस-

बालवाटिका-1 और 3 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार और लॉटरी के लिए संशोधित कार्यक्रम के बारे में जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए प्रवेशों के संबंध में यह सूचित किया जाता है कि बालवाटिका-1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 24 मार्च 2025 (रात 10 बजे तक) तक बढ़ाया गया। इसके अलावा, बालवाटिका-1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी का ड्रॉ अब 26 मार्च 2025 के बजाय 28 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कहा कि प्रवेश का शेष कार्यक्रम और समय पहले बताए गए अनुसार ही रहेगा। देश भर में 1,256 केवी स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया जाता है।

Also read KVS Vacancy: केवीएस प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित एनआईओएस डिप्लोमा कैंडिडेट के लिए दस्तावेज सत्यापन तिथि जारी

KVS Admission 2025: सीट रिजर्वेशन

केवीएस ने कहा कि सीटों का आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा और बालवाटिका -1, 2 और 3 के लिए आयु 31 मार्च 2025 तक क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी।

इसके अलावा, आरटीई अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25% कोटा के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवीएस के अनुसार, आरटीई अधिनियम के तहत कक्षा-1 में प्रवेश लेने के बाद, बच्चों को कक्षा आठ तक छूट और रियायतें मिलती रहेंगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications