केसीईटी रिजल्ट 2024 के साथ ही कट-ऑफ और मेरिट सूची भी कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा जारी किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | May 19, 2024 | 06:33 PM IST
नई दिल्ली: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा कल यानी 20 मई को कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 रिजल्ट जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर केसीईटी 2024 परिणाम देख सकते हैं।
कर्नाटक केसीईटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा केसीईटी रिजल्ट 2024 के साथ ही KCET 2024 कट ऑफ और मेरिट सूची भी घोषित की जाएगी।
केसीईटी 2024 परिणाम में उम्मीदवार कुल अंक, विषय-वार अंक, रैंक, योग्यता स्थिति सहित अन्य विवरण देख सकेंगे। केसीईटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। सीटों का आवंटन केसीईटी मेरिट 2024, प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
Also readGUJCET Counselling 2024: गुजरात सीईटी काउंसलिंग पंजीकरण की आगे बढ़ी लास्ट डेट, 28 मई तक मौका
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। कर्नाटक केसीईटी परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर भी जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
केसीईटी ब्रोशर के अनुसार, रैंक के असाइनमेंट के लिए विचार करने और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में सीटों के आवंटन के लिए पात्र होने के लिए केईए द्वारा आयोजित कन्नड़ भाषा परीक्षा में सभी होरानाडु और गदीनाडु कन्नडिगा उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 में से 12 अंक तय किया गया है।
केसीईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से केसीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: