Abhay Pratap Singh | December 12, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read
जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) ने विज्ञापन संख्या 08/2025 के अंतर्गत स्पेशल टीचर के 3400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। अधिसूचना के अनुसार, जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2025 से 13 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से झारखंड में स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर के 3451 पदों को भरा जाएगा। जिसमें इंटरमीडिएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर (कक्षा 1-5) के 2,399 पद, ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर (कक्षा 6-8) मैथ्स एंड साइंस के 356, ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर - सोशल साइंस के 352 और ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर - लैंग्वेज के 344 पद शामिल हैं।
जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए 1 अगस्त, 2025 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी के लिए 42 वर्ष, एससी/ एसटी के लिए अधिकतम आयु 45 साल और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है।
झारखंड स्पेशल टीचर परीक्षा शुल्क के रूप में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये और एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में 14 से 15 जनवरी, 2026 तक सुधार का मौका दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जेपीएससी स्पेशल टीचर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: