JPSC Teacher Vacancy 2025: झारखंड में स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर निकली भर्ती, 14 दिसंबर से करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | December 12, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read

जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2026 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2026 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) ने विज्ञापन संख्या 08/2025 के अंतर्गत स्पेशल टीचर के 3400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। अधिसूचना के अनुसार, जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2025 से 13 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से झारखंड में स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर के 3451 पदों को भरा जाएगा। जिसमें इंटरमीडिएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर (कक्षा 1-5) के 2,399 पद, ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर (कक्षा 6-8) मैथ्स एंड साइंस के 356, ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर - सोशल साइंस के 352 और ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर - लैंग्वेज के 344 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता -

  • इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1-5) - कैंडिडेट 50% अंकों में 10+2 परीक्षा पास हो। साथ ही, किसी भी दिव्यांग श्रेणी में विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डीएड या एक साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा हो।
  • स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6-8) - संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक हो और बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या बीएड (जनरल) के साथ स्पेशन एजुकेशन में एक वर्ष का डिप्लोमा है।
  • आरसीआई रजिस्ट्रेशन व जेटेट परीक्षा - सभी अभ्यर्थियों का आरसीआई में रजिस्ट्रेशन हो और झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

Also readPariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, अब तक 8 लाख से अधिक आवेदन, जानें लास्ट डेट

जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए 1 अगस्त, 2025 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी के लिए 42 वर्ष, एससी/ एसटी के लिए अधिकतम आयु 45 साल और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है।

झारखंड स्पेशल टीचर परीक्षा शुल्क के रूप में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये और एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में 14 से 15 जनवरी, 2026 तक सुधार का मौका दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जेपीएससी स्पेशल टीचर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

Jharkhand Special Education Assistant Teacher 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट जेपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “झारखंड इंटरमीडिएट और स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक परीक्षा पंजीकरण” लिंक खोजें।
  • प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • पंजीकरण करें, आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications