JSSC Recruitment 2024: झारखंड इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू, 864 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर क्लर्क (रेगुलर) के 836 पद, स्टेनोग्राफर के 27 पद और जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) का 1 पद भरा जाएगा।

स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदक को स्टेनोग्राफी व टाइपिंग आनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदक को स्टेनोग्राफी व टाइपिंग आनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 16, 2024 | 02:36 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी है। उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट jssc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 864 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से जूनियर क्लर्क (रेगुलर) के 836 पद, स्टेनोग्राफर के 27 पद और जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) का 1 पद शामिल है।

Background wave

Jharkhand Inter Level Competitive Exam 2023: शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर क्लर्क के लिए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/ संस्थान से 12वीं पास हो। साथ ही, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट 12वीं पास हो, साथ ही स्टेनोग्राफी व टाइपिंग आनी चाहिए। स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (SC/ST-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।

Also readAgniveer Reservations: पूर्व अग्निवीरों को CISF-BSF में मिलेगा आरक्षण; आयु सीमा, फिजिकल टेस्ट में छूट की घोषणा

अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों की आयु 35 वर्ष हो। इसके अलावा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम 37 साल, अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम 38 साल होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग के पुरुष व महिला की आयु 40 साल हो।

झारखंड इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल - 2 और पे मैट्रिक्स लेवल - 4 के तहत वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

JSSC Bharti 2024: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर What's New सेक्शन में विजिट करें।
  • अब, Online Application for JIS(CKHT)CCE-2023 पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • लॉगिन के माध्यम से आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें।
  • इसके बाद शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications