Trusted Source Image

JPSC Civil Judge Answer Key 2023: झारखंड सिविल जज आंसर-की पर शाम 5 बजे तक दर्ज कराएं आपत्ति, जानें प्रक्रिया

Santosh Kumar | April 4, 2024 | 11:53 AM IST | 1 min read

आवेदकों को जेपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ ई-मेल आईडी objection2223@jpsc.gov.in आपत्ति भेजनी होगी।

झारखंड सिविल जज भर्ती में कुल 138 रिक्तियां (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड सिविल जज भर्ती में कुल 138 रिक्तियां (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आज (4 अप्रैल) आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर उसमें पाई गई किसी भी विसंगति पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को शाम 5 बजे तक का समय दिया है।

आवेदकों को जेपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ ई-मेल आईडी objection2223@jpsc.gov.in आपत्ति भेजनी होगी। उम्मीदवारों को प्रश्न के साक्ष्य, क्रम संख्या और पंजीकरण संख्या सहित पीडीएफ प्रारूप में सुझाव प्रस्तुत करने होंगे।

बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना 14 अगस्त 2023 को जारी की गई थी। जेपीएससी न्यायिक चयन प्रारंभिक परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 138 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

JPSC Civil Judge Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले उम्मीदवारों को सिविल जज जूनियर डिवीजन में पोस्टिंग मिलेगी।

Also readJPSC Paper Leak 2024: जेपीएससी पेपर लीक मामला गरमाया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

JPSC Civil Judge Answer Key 2023: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके JPSC Civil Judge Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, नीचे 'Recruitment of Civil Judge (Junior Division),Advt.No.-22/2023 Link' पर क्लिक करें।
  • अब 'Press Release and Model Answer Key dtd.29-03-2024' पर क्लिक करें।
  • उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे जांचें और डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आंसर-की का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications