आईएससी साइकोलॉजी की परीक्षा इससे पहले 27 मार्च को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बोर्ड ने प्रश्न पत्र खो जाने हवाला देते हुए परीक्षा को एक दिन पहले स्थगित कर दिया था।
Santosh Kumar | April 4, 2024 | 10:34 AM IST
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 12वीं बोर्ड की स्थगित मनोविज्ञान परीक्षा आज (4 अप्रैल) आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र के पैकेट खो जाने का हवाला देते हुए स्थगित की गई परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इससे पहले यह एग्जाम 27 मार्च को होने वाला था। जिसे बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया था।
सीआईएससीई 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई और बचे हुए विषयों की परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक 3 अप्रैल को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित होने के कारण आज इसका आयोजन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसके लिए कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
उम्मीदवार CISCE ISC 12th Board Psychology Exam के लिए दिशानिर्देशों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझ सकते हैं-
Also readUP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट अपडेट, कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा; परिणाम कब?
बता दें कि मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित होने से पहले प्रश्न पत्र लीक की खबरों के बीच, 26 फरवरी को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए रसायन विज्ञान के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी।
हालांकि, बोर्ड ने पेपर लीक की पुष्टि नहीं की है। इसके बाद आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर -1 (थ्योरी) परीक्षा 21 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी। इस बीच कुछ छात्रों ने परीक्षा स्थगित होने पर निराशा भी जाहिर की थी।
अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन 2024 परीक्षा आज यानी 4 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवार 8, 9 और 12 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar