JPSC CCS Prelims 2024 Answer Key: झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी

झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ मिली आपत्तियों को सुधारकर फाइनल आंसर की तैयार की गई है। जेपीएससी सीसीएस परिणाम अप्रैल में घोषित होने की उम्मीद है।

झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा फाइनल आंसर की जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा फाइनल आंसर की जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 13, 2024 | 11:14 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के पहले प्रश्न पत्र और दूसरे प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया था। जिस पर उम्मीदवारों से 30 मार्च तक आपत्ति मांगी गई थी। उम्मीदवीरों से प्राप्त आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई है।

जेपीएससी सीसीएस 2023 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर पीडीएफ चेक कर सकते हैं।

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 17 मार्च को संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। यह भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जेपीएससी सीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित हुई।

झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ मिली आपत्तियों को सुधारकर फाइनल आंसर की तैयार की गई है। जेपीएससी सीसीएस परिणाम अप्रैल में घोषित होने की उम्मीद है।

Also read ICAR AIEEA Exam 2024: आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के लिए icarpg.ntaonline.in पर आवेदन शुर

JPSC CCS आंसर की चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर झारखंड जेपीएससी सीसीएस प्रारंभिक उत्तर कुंजी लिंक देखें।
  • जेपीएससी सीसीई उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उत्तर कुंजी चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications