Santosh Kumar | July 1, 2024 | 11:54 AM IST | 1 min read
जोसा काउंसलिंग राउंड 2 समय सीमा से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान के मुद्दों का समाधान 2 जुलाई को मिलेगा।
नई दिल्ली: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा राउंड 2 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज जमा करने की आज यानी 1 जुलाई आखिरी तारीख है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in के जरिए ऐसा कर सकते हैं। जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 27 जून को जारी किया गया था।
सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया। सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए जेईई मेन रोल नंबर और पासवर्ड जैसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होती है। जोसा काउंसलिंग कुल 5 राउंड में आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को आज (1 जुलाई) ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा, शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। समय सीमा से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान के मुद्दों का समाधान 2 जुलाई को मिलेगा।
जोसा सीट आवंटन प्रक्रिया से सीट वापस लेने और बाहर निकलने की अवधि 28 जून से 3 जुलाई तक निर्धारित है। तीसरी आवंटन सूची 4 जुलाई को, चौथी 10 जुलाई को और पांचवीं 17 जुलाई को जारी की जाएगी। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने इससे पहले 20 जून को राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी किया था।
Also readJoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
संस्थान में दस्तावेज सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
बैंकिंग क्षेत्र में अवसर तलाश रहे छात्रों के लिए आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क XIV आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार भर्ती के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Santosh Kumar