JoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट स्वीकृति शुल्क, दस्तावेज जमा करने का आखिरी मौका आज

Santosh Kumar | July 1, 2024 | 11:54 AM IST | 1 min read

जोसा काउंसलिंग राउंड 2 समय सीमा से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान के मुद्दों का समाधान 2 जुलाई को मिलेगा।

जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 27 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 27 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा राउंड 2 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज जमा करने की आज यानी 1 जुलाई आखिरी तारीख है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in के जरिए ऐसा कर सकते हैं। जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 27 जून को जारी किया गया था।

सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया। सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए जेईई मेन रोल नंबर और पासवर्ड जैसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होती है। जोसा काउंसलिंग कुल 5 राउंड में आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को आज (1 जुलाई) ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा, शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। समय सीमा से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान के मुद्दों का समाधान 2 जुलाई को मिलेगा।

जोसा सीट आवंटन प्रक्रिया से सीट वापस लेने और बाहर निकलने की अवधि 28 जून से 3 जुलाई तक निर्धारित है। तीसरी आवंटन सूची 4 जुलाई को, चौथी 10 जुलाई को और पांचवीं 17 जुलाई को जारी की जाएगी। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने इससे पहले 20 जून को राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी किया था।

Also readJoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

संस्थान में दस्तावेज सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
  • तीन पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (जेईई मेन पंजीकरण में अपलोड की गई एक जैसी)
  • उम्मीदवार का वचन
  • एसबीआई सीट स्वीकृति या ई-चालान द्वारा शुल्क भुगतान का प्रमाण।
  • जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड
  • जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड
  • मार्कशीट दसवीं
  • मार्कशीट बारहवीं
  • फोटो पहचान पत्र (सरकारी आईडी)
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ओसीआई प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सीट आवंटन प्रिंटआउट के लिए भरे गए विकल्प।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications