JoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग टॉप 20 परसेंटाइल कटऑफ अंक कैटेगरीवाइज घोषित

जोसा शीर्ष 20 परसेंटाइल मानदंड का उपयोग आईआईटी और एनआईटी+ प्रणाली में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए किया जाता है।

बीटेक प्रवेश के लिए उम्मीदवार की पात्रता के लिए टॉप 20 प्रतिशत का उपयोग किया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीटेक प्रवेश के लिए उम्मीदवार की पात्रता के लिए टॉप 20 प्रतिशत का उपयोग किया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 12, 2024 | 06:51 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने कुल 500 अंकों में से श्रेणीवार शीर्ष 20 परसेंटाइल कटऑफ 2023 और 2024 के अंकों की घोषणा की है। लगभग 15 लाख जेईई-2024 (मेन) उम्मीदवार एनआईटी+ सिस्टम की लगभग 42,000 सीटों के लिए भाग लेने के पात्र हैं। इस साल, जोसा द्वारा सीट आवंटन के कुल पांच राउंड होंगे।

बीटेक प्रवेश के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए टॉप 20 परसेंटाइल मानदंड का उपयोग किया जाता है। प्रवेश के लिए पात्र माने जाने के लिए उम्मीदवारों को या तो अपने संबंधित बोर्ड के शीर्ष 20 प्रतिशत के भीतर स्कोर करना होगा या जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

जोसा काउंसलिंग के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और कुछ सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश मिलता है।

JoSAA Counselling 2024: शीर्ष 20 परसेंटाइल मानदंड

जोसा शीर्ष 20 परसेंटाइल मानदंड का उपयोग आईआईटी और एनआईटी+ प्रणाली में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए किया जाता है। इस मानदंड के अनुसार, प्रवेश के लिए पात्र माने जाने के लिए उम्मीदवारों को या तो अपने संबंधित बोर्ड के शीर्ष 20 परसेंटाइल के भीतर स्कोर करना होगा या जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

JoSAA Counselling 2024: 75% कुल अंक मानदंड

उम्मीदवारों को कम से कम 75% का कुल स्कोर प्राप्त करते हुए, न्यूनतम पांच विषयों के साथ अपनी कक्षा 12 (या समकक्ष) बोर्ड परीक्षा पूरी करनी होगी। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम कुल अंक 65% हैं।

Also read JoSAA Counseling 2024: जोसा सीट मेट्रिक्स जारी; देशभर के 9 IIT में 355 नई सीटें, आवेदन की लास्ट डेट 18 जून

JoSAA Counselling 2024: 500 में से श्रेणी-वार शीर्ष 20 परसेंटाइल कटऑफ अंक

शीर्ष 20 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक विशिष्ट न्यूनतम अंक बोर्ड-दर-बोर्ड भिन्न हो सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ बोर्डों के लिए 500 में से शीर्ष 20 परसेंटाइल श्रेणीवार कटऑफ अंक देख सकते हैं।

सीबीएसई

वर्ष

वर्ग


सामान्य

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

2023

420

412

382

372

2024

417

414

391

372



बिहार बोर्ड

वर्ष

वर्ग


सामान्य

सामान्य-ईडब्ल्यूएस

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

2023

351

379

345

327

331

2024

347

331

319

313

311


झारखंड एकेडमिक काउंसिल

वर्ष

वर्ग


सामान्य


अन्य पिछड़ा वर्ग


अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति



2023

384

381

373

372


2024

366

374

354

349


माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

वर्ष

वर्ग


सामान्य


अन्य पिछड़ा वर्ग


अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति



2023

369

362

348

333

2024

385

376

361

350


विद्यालय शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड

वर्ष

वर्ग


सामान्य

प्रतिशत (अंक)

अन्य पिछड़ा वर्ग

प्रतिशत (अंक)


अनुसूचित जाति

प्रतिशत (अंक)


अनुसूचित जनजाति

प्रतिशत (अंक)


2023

73.60 (368)

70.40(352)

68.00(343)

70.00 (350)


2024

(76.60) 383

72.60 (363)

71.40 (357)

74.00 (370)


बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, भोपाल, मध्यप्रदेश

वर्ष

वर्ग


सामान्य


अन्य पिछड़ा वर्ग


अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति



2023

407

395

384

364


2024

415

407

396

374

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications