JNVST 2026 Admission: जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 23 सितंबर

Santosh Kumar | July 30, 2025 | 04:51 PM IST | 2 mins read

जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करने होंगे।

जेएनवीएसटी कक्षा 9, 11 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेएनवीएसटी कक्षा 9, 11 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है और इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 9, 11 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

जेएनवी लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करने होंगे।

छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, आवश्यक विवरण भरना होगा और जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक फॉर्म में सुधार किया जा सकता है।

JNVST 2026 Admission: जेएनवी कक्षा 9वीं-11वीं पात्रता

पात्रता मानदंडों के अनुसार, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए और उनकी जन्मतिथि 1 मई, 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए।

एनवीएस कक्षा 11 के लिए छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और उनकी जन्मतिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हैं।

Also readJNVST 2026-27: जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 अगस्त तक बढ़ी, पात्रता मानदंड जानें

JNVST Admission 2026: एडमिट कार्ड, रिजल्ट डेट

जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि पर जारी किए जाएंगे और आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक लेटरल एंट्री परीक्षा से पहले पोर्टल से इन्हें निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे।

जारी ब्रोशर के अनुसार, लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2026 का परिणाम मई या जून 2026 तक घोषित होने की उम्मीद है। उम्मीदवार आवेदन पोर्टल से अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम में स्ट्रीम, जेएनवी और ज़िला या राज्य मेरिट की जानकारी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications