CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू

Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 08:21 AM IST | 2 mins read

शिक्षा निदेशालय ने 23 जुलाई को जारी एक परिपत्र में कहा कि 33 सीएम श्री स्कूलों में रिक्त सीटों को भरने के लिए कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए बुधवार को 17 दिनों की आवेदन विंडो खोली जाएगी।

कुल 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए गए हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने 33 स्कूलों में प्रवेश शुरू करने का फैसला किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
कुल 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए गए हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने 33 स्कूलों में प्रवेश शुरू करने का फैसला किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र 15 अगस्त 2025 तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा निदेशालय ने 23 जुलाई को जारी एक परिपत्र में कहा कि 33 सीएम श्री स्कूलों में रिक्त सीटों को भरने के लिए कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए बुधवार को 17 दिनों की आवेदन विंडो खोली जाएगी।

CM Shri School Admission 2025: सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्र 30 अगस्त को आयोजित होने वाली सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में अपनी मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, जिसमें 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के विषयों में हिंदी, अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता और संख्यात्मक अभिरुचि शामिल हैं। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।

सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को जारी किए जाएंगे और प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर को समाप्त होगी। कुल 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए गए हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने 33 स्कूलों में प्रवेश शुरू करने का फैसला किया है।

Also read Delhi News: दिल्ली विधानसभा का सत्र 4 अगस्त से, स्कूलों के फीस बढ़ाने पर नियंत्रण से जुड़ा बिल हो सकता है पेश

सरकारी स्कूल के छात्रों को आरक्षण

शिक्षा निदेशालय ने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत सीटें दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों जैसे सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

दिल्ली के 2025-26 के बजट में सीएम श्री पहल की घोषणा की गई थी, जिसमें 60 सरकारी स्कूलों के अपग्रेडेशन के लिए 100 करोड़ का प्रारंभिक आवंटन किया गया था। बाद में इस सूची का विस्तार करके इसमें 75 स्कूल शामिल कर दिए गए, जिसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मई में की थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications