जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले पात्र छात्रों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 8, 2024 | 11:41 AM IST
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्र एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 16 सितंबर तय की गई है। शासकीय, अशासकीय या ईजीएस में कक्षा 5वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। नोटिस में कहा गया कि केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला हेतु आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ हो। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि, पंजीकृत छात्रों के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले छात्र एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर नवोदय विद्यालय प्रॉस्पेक्टस 2024-25 की जांच कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने पूरे भारत में स्थित विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए जनवरी 2025 में एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा परिणाम मार्च 2025 में घोषित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू की गई है। छात्रों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं: