Santosh Kumar | November 4, 2025 | 12:43 PM IST | 1 min read
पिछले साल, आइसा के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद जीता था, जबकि एबीवीपी के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद हासिल किया था।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए मंगलवार (4 नवंबर) को मतदान जारी है जिसमें छात्र नए केंद्रीय पैनल का चुनाव करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक ‘ब्रेक’ रहेगा।
चुनाव समिति के अनुसार, मतगणना रात 9 बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। वामपंथी मोर्चे में ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’, ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ और ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन’ शामिल हैं।
चुनाव समिति के अनुसार, इस साल लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र हैं। पिछले साल, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद जीता था, जबकि एबीवीपी के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद हासिल किया था।
Also readMedical College News: झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
जेएनयूएसयू चुनाव में वामपंथी संगठनों ने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को मैदान में उतारा है।
इसके अलावा एबीवीपी के पैनल में विकास पटेल (अध्यक्ष पद के उम्मीदवार), तान्या कुमारी (उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार), राजेश्वर कांत दुबे (महासचिव पद के उम्मीदवार) और अनुज (संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार) शामिल हैं।
संस्थानों की यह रैंकिंग व्यापार कार्यक्रम सामग्री, स्नातक परिणाम, उद्योग जुड़ाव, नवीन शिक्षण और शैक्षणिक प्रतिष्ठा जैसे कारकों के आधार पर तय की जाती है। आईआईएम-सी ने कुल 78.3 अंक हासिल किए हैं।
Santosh Kumar