JNU PG 2024 Form Correction: जेएनयू पीजी आवेदन फॉर्म करेक्शन का आज आखिरी दिन, jnuee.jnu.ac.in से करें सुधार

जेएनयू सीयूईटी पीजी 2024 स्कोर के माध्यम से एमए, एमएससी, एमसीए, एमपीएच, एमटेक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करेगा।

जेएनयू पीजी आवेदन पत्र 2024 में सुधार करने की 3 जून आखिरी तारीख है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 3, 2024 | 01:50 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीजी और एडीओपी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए पंजीकरण करने की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर दिया है और आवेदन पत्र में वांछित सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन पत्र में सुधार करने की आज यानी 3 मई आखिरी तारीख है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन ऑनलाइन संपादित कर सकते हैं। जेएनयू पीजी आवेदन पत्र 2024 सुधार विंडो 1 जून को शुरू हुई थी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 3 जून के बाद आवेदन पत्र में सुधार के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

जेएनयू सीयूईटी पीजी 2024 स्कोर के माध्यम से एमए, एमएससी, एमसीए, एमपीएच, एमटेक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करेगा। बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी प्रोग्राम में एमएससी में प्रवेश ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) स्कोर के माध्यम से होगा और एमबीए प्रोग्राम में कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2024) स्कोर के माध्यम से होगा।

JNU PG 2024 Form Correction Online: आवेदन करेक्शन प्रक्रिया

  • सबसे पहले जेएनयू प्रवेश 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर महत्वपूर्ण लिंक पर जाएं।
  • एमए, एमएससी, एमसीए, एमटेक, एमपीएच, या पीजी डिप्लोमा 2024 के लिए सुधार विंडो पर क्लिक करें।
  • यदि आवश्यक हो तो आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और योग्यता विवरण संपादित करें।
  • अब दिए गए प्रारूप के अनुसार स्कैन की गई तस्वीरें और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें।

Also read CMAT Final Answer Key 2024: सीमैट फाइनल आंसर की exams.nta.ac.in/CMAT पर जारी, ऐसे करें चेक

जेएनयू पीजी प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन

विश्वविद्यालय ने हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए जेएनयू पीजी प्रवेश कार्यक्रम को संशोधित किया है। पहली मेरिट सूची 10 जून को प्रकाशित की जाएगी, इसके बाद 11 जून और 12 जून को प्री-नामांकन और शुल्क भुगतान किया जाएगा। इसके बाद की मेरिट सूची 18 जून, 26 जून और 18 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। पीजी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम समय सीमा जेएनयू में 14 अगस्त है।

JNU PG Admission 2024: जेएनयू पीजी एडमिशन कार्यक्रम

जेएनयू पीजी एडमिशन कार्यक्रम
तिथि
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख
31 मई 2024
ऑनलाइन विवरण में सुधार
1 से 3 जून 2024 तक
प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन
10 जून 2024
प्रथम मेरिट सूची की सीटों के लिए पंजीकरण
10 से 12 जून 2024
दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन
18 जून 2024
दूसरी मेरिट सूची की सीटों के लिए पंजीकरण
18 से 20 जून 2024
तीसरी मेरिट सूची का प्रकाशन
26 जून 2024
तीसरी मेरिट सूची की सीटों के लिए पंजीकरण
26 से 27 जून 2024
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
2, 3, 4, 5, 8, 9 और 10 जुलाई 2024 को
पंजीकरण के बाद अंतिम मेरिट सूची
18 जुलाई 2024 तक
अंतिम मेरिट सूची की सीटों के लिए पंजीकरण
18 से 19 जुलाई 2024
अंतिम मेरिट सूची चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
23 से 24 जुलाई 2024
प्रवेश/पंजीकरण की अंतिम तिथि
14 अगस्त 2024


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]