JIPMER 2024 Admit Card: जिपमर एडमिट कार्ड पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए जारी; परीक्षा 5 मई को

जिपमर एंट्रेंस एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट 4 मई तक जिपमर प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

JIPMER Entrance Exam 2024 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
JIPMER Entrance Exam 2024 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 2, 2024 | 06:17 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) ने जुलाई 2024 सत्र के लिए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (पीडीएफ) और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर JIPMER 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जिपमर एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 4 मई तक जिपमर हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। JIPMER 2024 प्रवेश पत्र में उम्मीदवार आवंटित परीक्षा शहर का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा समय, फोटो और हस्ताक्षर सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।

JIPMER 2024 प्रवेश परीक्षा 5 मई को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। जिपमर एंट्रेंस एग्जाम 1 घंटे 30 मिनट यानी 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 15 मई को मेरिट सूची जारी की जा सकती है।

Also readNERIST NEE Admit Card 2024: एनईआरआईएसटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए हाल टिकट जारी, 11 और 12 मई को परीक्षा

नोटिस के अनुसार, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा जिपमर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जून को शुरू की जाएगी। वहीं, संस्थान द्वारा एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 जुलाई 2024 से शैक्षिणिक सत्र की शुरुआत की जाएगी।

जिपमर प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। जिपमर एंट्रेंस एग्जाम 2024 में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिपमर पेपर में कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे।

जिपमर प्रवेश परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। जिपमर प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। टाई मामले में कम नेगेटिव अंक वाले उम्मीदवारों और फिर अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications