JIPMAT 2024 Registration: जिपमैट पंजीकरण की अंतिम तिथि कल, jipmat.ntaonline.in पर करें आवेदन

एनटीए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद JIPMAT 2024 सुधार विंडो 29 अप्रैल, 2024 को खोली जाएगी। आवेदन सुधार विंडो 1 मई तक खुली रहेगी।

एनटीए जिपमैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनटीए जिपमैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 27, 2024 | 11:52 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 (जिपमैट 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख कल यानी 28 अप्रैल है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया उम्मीदवार इस लेख में आगे देख सकते हैं।

जिपमैट पंजीकरण के लिए सामान्य/सबमिट-एनसीएल जैसी अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है। इसके अलावा एससीए/एसटी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एनटीए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिपमैट 2024 सुधार विंडो 29 अप्रैल, 2024 को खोली जाएगी। आवेदन सुधार विंडो 1 मई तक खुली रहेगी। JIPMAT 2024 Exam 6 जून को आयोजित किया जाएगा।

JIPMAT 2024 Registration: पात्रता मानदंड

परीक्षा के लिए आवेदकों को वर्ष 2022, 2023 में कला/वाणिज्य/विज्ञान स्ट्रीम या समकक्ष में 10+2/12वीं/एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या 2024 में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार को 2020 से पहले कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

साथ ही आईआईएम (बोधगया और जम्मू) के लिए अलग-अलग पात्रता आवश्यकताएं हो सकती हैं, इसके लिए उम्मीदवारों को IIM बोधगया और IIM जम्मू की वेबसाइट देखनी होगी। पात्रता की आधिका जानकारी के लिए आप एनटीए द्वारा जारी ब्रोशर देख सकते हैं।

Also readSWAYAM January 2024: स्वयं जनवरी रजिस्ट्रेशन के लिए विस्तारित तिथि का कल आखिरी दिन; 18 मई से परीक्षा

JIPMAT 2024 Registration: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके JIPMAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ntaonline.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, New Candidate Register Here Link पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के निर्देश को पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • ईमेल-आईडी डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टीकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JIPMAT 2024 के लिए सार्वजनिक अधिसूचना 22 मार्च 2024 को जारी की थी। बाद में आवेदन की तारीख 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। पहले आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications