Jharkhand SSC Teacher Recruitment 2024: झारखंड एसएससी शिक्षक भर्ती संशोधित शेड्यूल जारी, परीक्षा तिथि देखें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग शिक्षक भर्ती 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग जल्द ही रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोलेगा। परीक्षा 10 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी।

जेएसएससी कुल 26,001 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
जेएसएससी कुल 26,001 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 12, 2024 | 12:37 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग शिक्षक भर्ती 2024 (JSSC Teacher Recruitment 2024) प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा तिथि संशोधित किया है। जेएसएससी परीक्षा अब 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

कोर्ट के फैसले के अनुपालन में आयोग जल्द ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण पोर्टल खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर ली है, वे सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की संख्या और आवश्यक परीक्षा दिनों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।

जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission) ने कुल 26,001 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। इनमें से 11,000 झारखंड पीआरटी के लिए और 15,001 झारखंड टीजीटी पदों के लिए जारी किए गए हैं।

JSSC Teacher Recruitment 2024:

झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • JPSTAACCE ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए आवश्यक जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • पंजीकरण के समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
  • आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आप प्रिटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications