Jharkhand NEET PG Counselling 2025: झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 2 नवंबर से राउंड 1 पंजीकरण

Saurabh Pandey | November 1, 2025 | 04:40 PM IST | 2 mins read

झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 चार राउंड में आयोजित की जाएगी- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।

दूसरे चरण एवं आगामी चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद प्रवेश न लेने पर सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने झारखंड नीट पीजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। झारखंड NEET PG 2025 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 नवंबर, 2025 से शुरू होगा।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, झारखंड नीट पीजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी-I / बीसी-II
1000
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी
500
दिव्यांग अभ्यर्थी
लागू नहीं

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: राउंड 1 मेरिट सूची

झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण के बाद, JCECEB 7 नवंबर को राउंड 1 के लिए अंतरिम राज्य मेरिट सूची जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों को अपनी मेरिट स्थिति में विसंगतियां या त्रुटियां मिलती हैं, वे 9 नवंबर तक बोर्ड को सहायक दस्तावेजों के साथ आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों पर विचार करने के बाद, अंतिम राज्य मेरिट सूची 10 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी।

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट डेट

झारखंड नीट पीजी फाइनल मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी 11 से 14 नवंबर तक सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग में भाग ले सकते हैं। प्रस्तुत विकल्पों के आधार पर, 16 नवंबर को अंतरिम सीट आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद आवंटित संस्थानों में दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश 17 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: काउंसलिंग शुल्क

श्रेणी
काउंसलिंग शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी-I / बीसी-II
2000
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी
1200

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं प्रमाणपत्र/दस्तावेज अपलोड करने की तिथि
2 नवंबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक
पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अस्थायी राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन
7 नवंबर 2025
अस्थायी राज्य मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि
8 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक
पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अंतिम राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन
10 नवंबर 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की तिथि
11 नवंबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक
अंतरिम सीट आवंटन पत्र जारी करने की तिथि
16 नवंबर 2025
संबंधित संस्थान में प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ सत्यापन एवं प्रवेश
17 नवंबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक

Also read UP Ayush UG Counselling 2025: यूपी आयुष यूजी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग डेट जानें

Jharkhand NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज़ अपलोड करने की तिथि (पहले चरण की मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं)
22 नवंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक
दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन
27 नवंबर 2025
राज्य मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि
28 नवंबर 2025
दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अंतिम राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन
29 नवंबर 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की तिथि
30 नंवबर 2025 से 3 दिसंबर 2025 तक
सीट आवंटन पत्र जारी करने की तिथि
5 दिसंबर 2025
संबंधित संस्थान में प्रमाणपत्र/दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश
6 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]