JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

जेईईसीयूपी चुनौतियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के साथ ही यूपी पॉलिटेक्निक परिणाम 2024 जारी करेगा।

यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 जल्द घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 जल्द घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | June 23, 2024 | 02:26 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा आज यानी 23 जून को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 के लिए आपत्ति विंडो बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से जेईईसीयूपी आंसर की 2024 के खिलाफ चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यूपीजेईई 2024 का आयोजन भाग लेने वाले संस्थानों में पॉलिटेक्निक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 जून से 20 जून तक किया गया था।

सूचना में बताया गया कि, प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञ द्वारा समीक्षा के बाद परिषद जईईसीयूपी अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। चुनौती सही होने पर उत्तर कुंजी सभी उम्मीदवारों के लिए लागू होगी। यूजी पॉलिटेक्निक फाइनल आंसर की 2024 के आधार पर JEECUP रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा।

Also readUP School Timing Change: यूपी में 1 जुलाई से स्कूलों के समय में होगा बदलाव, शिक्षा विभाग का आदेश

आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी JEECUP उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट का उपयोग करके अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल उत्तर प्रदेश की ओर से UPJEE 2024 परिणाम के साथ ही परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। योग्य उम्मीदवार UPJEE काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार परिषद की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

JEECUP Answer Key 2024: चुनौती कैसे दर्ज करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके छात्र जेईईसीयूपी उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं:

  • जेईईसीयूपी की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, JEECUP उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, जीकप उत्तर कुंजी 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब, आपत्ति उठाने के लिए अभ्यर्थी संबंधित प्रश्न का चयन करें।
  • फिर प्रोसेसिंग शुल्क का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications