NEET PG Postponed 2024: नीट पीजी स्थगित मोदी राज में बर्बाद शिक्षा व्यवस्था का एक और उदाहरण है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा - नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था। (स्त्रोत-'एक्स' हैंडल/राहुल गांधी)
नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था। (स्त्रोत-'एक्स' हैंडल/राहुल गांधी)

Abhay Pratap Singh | June 23, 2024 | 01:47 PM IST

नई दिल्ली: नीट पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा स्थगित किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि यह शिक्षा प्रणाली के बर्बाद होने का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। एनटीए द्वारा नीट पीजी का आयोजन आज यानी 23 जून को किया जाना था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आधिकारिक सूचना में कहा था कि, उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सुचिता (इंटीग्रिटी) पर हाल ही में लगे आरोपों के मद्देनजर ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।”

Also readNEET, UGC NET Paper Leak: राहुल का पीएम पर तंज, रूस-यूक्रेन युद्ध तो रोक दिया पर पेपर लीक नहीं रोक पाए

गांधी ने आगे कहा कि, “अब यह स्पष्ट है - हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है - हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।”

केंद्र सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद बीते शनिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया है।

परीक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने तथा परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख राधाकृष्णन की अध्यक्षता में केंद्र द्वारा सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसके अलावा, नीट परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। बता दें कि, यूजीसी नेट जून सहित कई परीक्षा हाल ही में स्थगित व रद्द की गई हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications