Santosh Kumar | September 9, 2025 | 05:19 PM IST | 2 mins read
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 7 के लिए दस्तावेज सत्यापन राज्य के सभी जिलों में स्थापित सहायता केंद्रों पर किया जाएगा।
नई दिल्ली: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने 9 सितंबर को जीकप काउंसलिंग 2025 राउंड 7 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी कर दिया है। जीकप राउंड 7 उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए है, जिन्हें पिछले राउंड्स में सीट आवंटित नहीं हुई थी। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सीट अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 7 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन राज्य के सभी जिलों में स्थापित सहायता केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी राज्य में स्थापित किसी भी सहायता केंद्र पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सीट आवंटन के पश्चात, अभ्यर्थी को निर्धारित सीट स्वीकृति शुल्क एवं काउंसलिंग शुल्क (रु. 50/- सीट स्वीकृति शुल्क एवं रु. 250/- काउंसलिंग शुल्क) कुल रु. 3250/- पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा।
अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि पर दस्तावेज़ सत्यापन हेतु जिले में स्थित सहायता केंद्र पर जाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात, अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि अर्थात 15 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
जेईईसीयूपी राउंड 7 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 4 से 8 सितंबर, 2025 तक चली। जीकप काउंसलिंग राउंड 7 सीट अलॉटमेंट अभ्यर्थियों की रैंक, उनकी प्राथमिकताओं, श्रेणी और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है।
Also readJEECUP 2025 Counselling: जीकप काउंसलिंग राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं-
यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में सीट स्वीकृति शुल्क जमा नहीं करता है या सहायता केंद्र पर जाकर अपने अभिलेख का सत्यापित नहीं करा पाता है, तो संस्थान/पाठ्यक्रम में उसका आवंटन स्वतः ही रद्द हो जाएगा और अभ्यर्थी विशेष काउंसलिंग से बाहर हो जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों ने पहले से छठे चरण तक दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें सातवें चरण में सीट आवंटित होने की स्थिति में अपने दस्तावेज़ों का पुनः सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है। सीट वापसी की तिथि 14 सितंबर है।