Santosh Kumar | August 25, 2025 | 04:08 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 1 सितंबर शाम 5 बजे तक सीट स्वीकृति शुल्क (3,000 रुपये) और काउंसलिंग शुल्क (250 रुपये) का भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जीकप) द्वारा आयोजित यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 राउंड 6 का सीट आवंटन परिणाम कल, 26 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध होगा। इस राउंड में रिक्त सीटों को भरने के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी।
जीकप राउंड 6 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 21 अगस्त, 2025 से जारी है। इसके बाद उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 1 सितंबर शाम 5 बजे तक सीट स्वीकृति शुल्क (3,000 रुपये) और काउंसलिंग शुल्क (250 रुपये) का भुगतान करना होगा।
इसके बाद, सभी आवंटित सीटें स्वतः ही फ़्रीज हो जाएंगी। जेईईसीयूपी राउंड 6 दस्तावेज सत्यापन 27 अगस्त से 1 सितंबर तक शाम 6 बजे तक जिला सहायता केंद्रों पर ऑफलाइन किया जाएगा। अंतिम शुल्क जमा 1 सितंबर को किया जाएगा।
राउंड 6 के लिए सीट वापसी की तिथि 2 सितंबर निर्धारित की गई है। जीकप विशेष काउंसलिंग में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने राउंड 5 तक किसी भी सीट पर प्रवेश नहीं लिया है या फिर सीट वापसी का विकल्प नहीं चुना है।
Also readJEECUP 2025 Counselling: जीकप काउंसलिंग राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें
यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवारों की रैंक, भरी गई प्राथमिकताओं और उपलब्ध सीटों के आधार पर होगा। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को इस राउंड में भाग लेने की अनुमति दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने पहले से राउंड 5 तक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें राउंड 6 में सीट आवंटन होने पर अपने दस्तावेज़ों का पुनः सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है।
अभ्यर्थी विशेष काउंसलिंग में प्रदान की गई सीट वापसी सुविधा के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क वापसी का विकल्प चुन सकेंगे। आवंटित संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों को कक्षाओं के संचालन की सूचना उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।