Trusted Source Image

JEECUP 2025 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण तिथि 10 मई तक बढ़ी, करेक्शन डेट घोषित

Santosh Kumar | April 30, 2025 | 05:04 PM IST | 2 mins read

वर्ष 2025 की कंप्यूटर आधारित यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अभी तक जीकप 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अभी तक जीकप 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने आज यानी 30 अप्रैल को यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए जीकप 2025 पंजीकरण तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई है। जीकप 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र छात्रों को आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई 2025 है।

वर्ष 2025 की कंप्यूटर आधारित यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हुई। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025, यानी आज तक निर्धारित की गई थी।

अब परिषद ने छात्रों के हित को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई 2025 कर दी है। साथ ही जिन लोगों ने पहले ही आवेदन पूरा कर लिया है, उनके लिए जीकप 2025 में सुधार की तिथि भी जारी कर दी गई है।

JEECUP 2025 Registration: करेक्शन डेट, आवेदन शुल्क

जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों को 8 से 11 मई 2025 के बीच अपने आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार करने का मौका मिलेगा। जेईईसीयूपी 2025 प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपी कक्षा 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति उम्मीदवार है, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 3 समूहों में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों में सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

Also readMP PPT Counselling 2025: एमपी पॉलिटेक्निक प्रवेश काउंसलिंग अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू, जानें प्रोसेस, लास्ट डेट

JEECUP 2025 Exam Date: पात्रता मानदंड, आयु सीमा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अभी तक जीकप 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। कोई भी उम्मीदवार जो 1 जुलाई 2025 तक 14 वर्ष से अधिक आयु का है, वह जीकप 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है।

यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल जीकप प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं-

कोर्स का नाम

योग्य परीक्षा

विषयवार अंक

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिप्लोमा

उम्मीदवार को कक्षा 10वीं 35% अंकों के साथ पास करना चाहिए।

गणित - 50%

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

उम्मीदवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में कृषि को एक अनिवार्य विषय के रूप में पास करना चाहिए।

गणित - 50%

भौतिकी, रसायन विज्ञान - 50%

फार्मेसी में डिप्लोमा

उम्मीदवार को 10वीं या 10+2 मानक में भौतिकी और रसायन विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में पास करना चाहिए, साथ ही गणित/जीवविज्ञान (जूलॉजी और बोटनी) में से एक।

भौतिकी और रसायन विज्ञान - 50%

जीवविज्ञान या गणित - 50%

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications